टीकाकरण में हो रही लापरवाही पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने दिखाई नाराजगी

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट

सागर । विधायक शैलेन्द्र जैन ने बड़ा बाज़ार स्थित चमेली चौक अस्पताल के वैक्सिनेशन सेंटर पहुंच कर सुविधाओं का जायजा लिया इस अवसर पर विधायक जैन ने आनियमित्ताओ पर अधिकारियों को नाराजगी जताते हुए लोगों को अलग अलग समय पर बुलाने को कहा जिससे केंद्र पर भीड़ इकट्ठा ना हो और संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। विधायक जैन ने अधिकारियों के covid-19 की गाइड लाइंस को अच्छी तरह पालन करने के निर्देश दिए साथ ही उपस्थित लोगो से मस्क पहनने, सोशल डिस्टेंस बनने की अपील की । विधायक जैन ने बताया कि मुझे वैक्सिनेशन सेंटर पर अनियमितताओं की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर आज चमेली चौक अस्पताल में बनाया गया वैक्सिनेशन सेंटर पहुंच कर लोगों को समझाया की यह सेंटर आपकी सुविधा के लिए है परन्तु हमें यह नहीं भूलना है कि covid-19 का खतरा अधिक भीड़ वाले स्थान पर जायदा होता है, इसीलिए मस्क अवश्य लगाएं सोशल डिस्टेंस बनाए रखे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...