रविवार को ग्वालियर में लॉकडाउन

रविकांत दुबे AD News 24

सिर्फ दूध डेयरी, दवा, शासकीय किराना की दुकान ,कुछ उद्योग, गैस सप्लाई, पैट्रोल पंप जैसे कारोबार को छूट रहेगी

ग्वालियर।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के अन्य शहरों की तरह ग्वालियर में भी रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है। आज रात से लॉकडाउन शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा और पिछले रविवार को त्योहार के कारण प्रशासन ने जो छूट दे रखी थी इस संडे को ठीक उसके विपरीत सख्त उठाने के निर्देश गए है। कलैक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने सख्त निर्देश दिए है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की आबाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी और जो भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया जाए उसके विरूद्ध चालानी कार्रवाई की जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...