सब्जी, मेडिकल स्टोर, दूध और पेट्रोल पंप को मिली छूट
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । रविवार को पुलिस सुबह से ही सख्त नजर आई। सुबह-सुबह दूध, सब्जी व फल खरीदने निकले लोगों को मामूली ढील के बाद फिर सड़कों पर सख्ती बढ़ा दी गई। सड़कों पर पुलिस थी, बाजारों में सन्नाटा पसरा था। जिला प्रशासन की शनिवार को दुकानों को सील करने की कार्रवाई का असर रविवार को बाजारों में दिखा है।
मध्य प्रदेश में जिस स्पीड से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसकी चैन को तोड़ने के लिए प्रदेश के हर शहर में लॉकडाउन लागू है। ग्वालियर में भी शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे के लिए लॉकडाउन लागू है। शनिवार को दूध-सब्जी की छूट के बीच सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए। जिस कारण जिला प्रशासन और पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी। पर रविवार को सुबह से ही पुलिस सख्त नजर आई, क्योंकि एक दिन पहले ही शनिवार को 477 कोरोना संक्रमित जिले में मिले हैं। जो जिले में कोरोना इतिहास में अभी तक के सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। इस कारण रविवार सुबह से ही जिला प्रशासन और पुलिस कोई ढील देने के मूड में नहीं थे। रविवार सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बाजारों और सड़कों पर लोग नजर आए, लेकिन इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दी। पुलिस और प्रशासन के वाहन बाजारों में पहुंचे। मेडिकल स्टोर, दूध और पेट्रोल पंप को छोड़कर जो दुकाने खुली दिखीं उनके चालान बनाए और सील करना शुरू कर दिया। सड़क पर भी पुलिस ने बिना कारण घूमने निकलने वालों से सख्ती बरती। कुछ ही देर में बाजारों में सन्नाटा छा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें