गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

प्लानिंग से करें स्टार्टअप की शुरुआत - प्रो. होलानी

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। यदि आप स्टार्टअप शुरू करना चाहते है तो उसके लिए प्लानिग पहले से करें, क्योंकि बिना योजन बनाए किए गए कामों की सफलता की गारंटी नहीं होती। इसके साथ ही मजबूत टीम वर्क भी आपकी सफलता में महत्वपूर्ण फेक्टर साबित होता है। यह बात जीवाजी विश्विद्यालय के कुलाधिसचिव प्रो उमेश होलानी ने कही। वह जेयू के सीआईएफ में चल रहे  फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम में बतौर एक्सपर्ट बोल रहे थे।।  ऑनलाइन चलने वाला यह प्रोग्राम 12 अप्रैल तक चलेगा। इस अवसर पर दुग्धसंघ के सीईओ अनुराग सिंह सेंगर, जेयू की ओर से साइंटिफिक ऑफिसर डॉ साधना श्रीवास्तव, वीआरएस गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 इन पर भी करें फोकस 

दुग्धसंघ के सीईओ अनुराग सिंह ने कहा कि व्यवसाय की सफलता के लिए कोऑर्डिनेशन, कोऑपरेशन को ध्यान में रखना आवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्रीवैदिक फाउण्डेशन ने बांटे गरीब बस्ती में कपड़े

ग्वालियर। श्री वैदिक फाउंडेशन के द्वारा डीडी नगर गरीब बस्तियों में गर्मियों के कपड़े वितरित किये गये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउण्डेशन की ...