कुल पेज दृश्य

शहर में ऑक्सीजन की आपूर्ति निरंतर रहेगी – कलेक्टर

ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं 
शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों को भी निरंतर उपलब्ध कराई जा रही है ऑक्सीजन 

रविकांत दुबे AD News 24


ग्वालियर । कोविड-19 की महामारी में ऑक्सीजन की माँग निरंतर बढ़ती जा रही है। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं। ग्वालियर जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जायेगी। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पताल संचालकों से भी आग्रह किया है कि ऑक्सीजन के उपयोग पर निगरानी रखें। आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन का उपयोग न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले में विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से 41.288 टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई थी, जिनमें से 23 अप्रैल को लगभग 29.126 टन ऑक्सीजन विभिन्न शासकीय एवं निजी अस्पतालों को वितरित की गई है। इसके अतिरिक्त लगभग 12.162 टन ऑक्सीजन स्टॉक में भी है। ऑक्सीजन की माँग के अनुसार शासकीय एवं निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। ऑक्सीजन की आपूर्ति शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों को निरंतर होती रहे, यह भी सुनिश्चित किया जायेगा।  23 अप्रैल को विभिन्न शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों को जो ऑक्सीजन प्रदाय की गई थी वह प्रतिदिन के लगभग बराबर ही थी। ऑक्सीजन की कमी नहीं रही है और आगे भी न रहे, यह सुनिश्चित किया गया है। 

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी निजी चिकित्सालय संचालकों से आग्रह किया है कि ऑक्सीजन की ओवर डिमांड न करें। जितनी ऑक्सीजन की आवश्यकता है उसकी पूर्ति की ही मांग की जाए। इसके साथ ही ऑक्सीजन का उपयोग पूरी किफायत के साथ किया जाए। जिन मरीजों को जितनी ऑक्सीजन की मात्रा आवश्यक है, उतनी ही प्रदान की जाए। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह भी बताया कि जिन अस्पतालों को 29.126 टन ऑक्सीजन प्रदान की गई है। इनमें गत दिवस जयारोग्य अस्पताल, सिविल सर्जन हॉस्पिटल गुना वीआर ट्रेडर्स मुरार के साथ ही एंबुलेंस एवं होम क्वारंटाइन पेशेंट, नारायणा हॉस्पिटल, बिरला हॉस्पिटल, वेदांश हॉस्पिटल, केएम हॉस्पिटल, लिंक हॉस्पिटल, कल्याण हॉस्पिटल लक्ष्मी बाई कॉलोनी, शांता नर्सिंग होम , मैक्स केयर हॉस्पिटल ,माहेश्वरी हॉस्पिटल, श्री मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जीवन सहारा हॉस्पिटल, सिद्धांत हॉस्पिटल, ग्लोबल हॉस्पिटल, इंडस हॉस्पिटल, चिरायु हॉस्पिटल , ऋषिश्वर हॉस्पिटल राम श्री हॉस्पिटल , सहयोग हॉस्पिटल, सक्सेना हॉस्पिटल, आरजेएन अपोलो हॉस्पिटल, परिधि हॉस्पिटल, काया हॉस्पिटल, कान्हा हॉस्पिटल, के एम हॉस्पिटल, जीएस हॉस्पिटल ,सालासर हॉस्पिटल, आरोग्यं हॉस्पिटल, आरोग्यधाम हॉस्पिटल परिवार हॉस्पिटल, प्रताप हॉस्पिटल, मा सरोवर केयर हॉस्पिटल, लोटस हॉस्पिटल ,एप्पल हॉस्पिटल ,ब्राह्मणी हॉस्पिटल, नवजीवन हॉस्पिटल, आर्मी हॉस्पिटल , गुप्ता हॉस्पिटल , लाइफ केयर हॉस्पिटल , सरस्वती हॉस्पिटल, एमके हॉस्पिटल, मुस्कान हॉस्पिटल, रूद्राक्ष हॉस्पिटल, सिम्स हॉस्पिटल ,जिला अस्पताल शिवपुरी , मेडिकल कॉलेज दतिया, कुशल हॉस्पिटल, जनक हॉस्पिटल, प्राइम हॉस्पिटल, संस्कार हॉस्पिटल, सुपर आयुष्मान हॉस्पिटल, जुनेजा हॉस्पिटल, आयुष हॉस्पिटल, जिला अस्पताल टीकमगढ़ आदि में आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन की सप्लाई कर दी गई है। आगे भी निरंतर सभी हॉस्पिटलों को आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन की सप्लाई निरंतर जारी रहेगी।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह भी आश्वस्त किया है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति जिले में निरंतर बनाए रखी जायेगी। किसी भी अस्पताल संचालक को ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जायेगी। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा भी सभी जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाए रखने के लिये विशेष कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जिले के आम लोगों से भी अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किए जा रहे प्रयासों में सहभागी बनें। कोरोना उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जायेगी। 

कलेक्टर ने यह भी अपील की है कि संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग आवश्यक है। कोई भी व्यक्ति बिना काम के घर से बाहर न निकले। घर से निकलना पड़े तो मास्क अवश्य पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना से डरने की नहीं लेकिन सावधानी की नितांत आवश्यकता है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

6 नवंबर 2024, बुधवार का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 06:38 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:30 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षि...