गूगल मीट के जरिए सभी इंसीडेंट कमाण्डर को दिए निर्देश
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । कोरोना से अत्यधिक प्रभावित राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन कराएँ। शहर की विभिन्न कॉलोनियों की रहवासी समितियों से भी बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त करें और उन्हें क्वारंटाइन करने की कार्रवाई की जाए। साथ ही शहर की सीमाओं पर स्थापित नाकों, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग कर बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जाँच और क्वारंटाइन करने की कार्रवाई की जाए। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने शनिवार को गूगल मीट के जरिए सभी इंसीडेंट कमाण्डर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।
संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को नियमित रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सक सलाह देते रहें। साथ ही उन तक दवाईयाँ भी नियमित रूप से पहुँचती रहें। इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। श्री सक्सेना ने कोरोना संक्रमित मरीजों के घर पर कोविड-19 का पर्चा चिपकाने पर भी विशेष बल दिया।
कोरोना गाइडलाइन के पालन में जोर देते हुए संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि प्रत्येक इंसीडेंट कमाण्डर हर दिन मास्क न लगाने वाले कम से कम 25 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क लगाने के लिये जागरूक करने के साथ-साथ सख्ती भी बरती जाए। जो लोग समझाने के बाबजूद भी मास्क नहीं लगा रहे हैं उनसे जुर्माना वसूलें। साथ ही उन्हें खुली जेल भेजकर वॉलेन्टियर का काम भी लें। श्री सक्सेना ने नगर निगम के कचरा वाहनों से लगातार कोरोना वैक्सीनेशन पर केन्द्रित एनाउंसमेंट कराने के निर्देश भी दिए।
संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि घर-घर घंटी बजाकर लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिये जागरूक करें। उन्होंने इंसीडेंट कमाण्डर व नोडल अधिकारियों को अपनी टीम के साथ कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जन जागरूकता लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गूगल मीट में कहा कि जेएएच के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल व टीबी वार्ड में कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिये पुख्ता इंतजाम रहें। उन्होंने टीबी वार्ड में उपचाररत क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को जल्द से जल्द दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराने को कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी दी कि जिला चिकित्सालय मुरार में भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिये विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज के लिये अलग से पलंग आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल ने गूगल मीट में जानकारी दी कि कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने में घर-घर संपर्क कारगर साबित हो रहा है। इसके लिये वार्डवार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारीगण स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों का भी इसमें सहयोग ले रहे हैं।
गूगल मीट में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जीआर मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. एस एन अयंगर व जेएएच के अधीक्षक डॉ. केआरएस धाकड़ तथा इंसीडेंट कमाण्डर सहित कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें