गले तक तो मास्क आ गया, मुंह पर लगवाना बाकी-- डिप्टी कलेक्टर अभिजीत सिंह

"खबरदार, प्रशासन की नजर में हो" कार्यक्रम के तहत बाजार में की गई चालानी कार्यवाही, बांटे गए मास्क* 

अजय अहिरवार AD News 24 

टीकमगढ़। बढ़ते कोरोना प्रभाव के चलते प्रदेश सरकार द्वारा जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि आमजन को कोरोना से बचाब को लेकर जागरूक करते हुए सख्ती से मास्क पहनने के लिए तैयार किया जाए। इन्ही निर्देशों के चलते कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में टीकमगढ़ जिले में तरह तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में "खबरदार, आप प्रशासन की नजर में हो" कार्यक्रम के तहत डिप्टी कलेक्टर अभिजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस व नगरीय प्रशासन की टीम ने बाजार में जाकर चालानी कार्यक्रम की। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अभिजीत सिंह अपनी पहचान छुपाते हुए ग्रामीण भेष में चुपके से पैदल ही बाजार में गए और विना मास्क लगाए बैठे दुकानदारों व बाजार में घूम रहे लोगो के 100-100 रुपये के चालान काटे। साथ ही लोगो को मुफ्त मास्क भी बांटे गए। इस दौरान दुकानदारों व अन्य लोगो को समझाइश भी दी गई। इस पूरी कार्यवाही में कुल 20 चालान काटे गए। उक्त संबन्ध में डिप्टी कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले जिला प्रशासन द्वारा लोगो को जागरूक करते हुए मास्क पहनने की अपील की गई थी। इसके 15 दिन बाद आज उक्त अपील का असर देखने के लिए बाजार का भ्रमण किया गया। जिसमें देखा गया कि 70 से 80 प्रतिशत लोग तो जागरूक होकर मास्क की महत्वता को समझने लगे हैं। कुछ लोग ही हैं जिनके गले तक तो मास्क पहुंच गया है अब सिर्फ मुंह पर मास्क लगाने की देर है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...