मप्र के उद्योग व व्यापार जगत के लिए सदैव प्रेरणा बने रहेंगे स्व. रमेश चंद्र अग्रवाल

चतुर्थ पुण्यतिथि पर कैट का प्रदेश स्तरीय वर्चुअल सेमीनार आयोजित

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के मार्गदर्शक माने जाने वाले फेडरेशन ऑफ म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष स्व. रमेश चंद्र अग्रवाल जी के चतुर्थ पुण्य स्मरण दिवस पर आज सोमवार को कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा प्रदेश स्तरीय वर्चुअल सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की मप्र इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन के संचालन एवं सेन्ट्रल जोन चेयरमेन रमेश गुप्ता इन्दौर के आभार प्रदर्शन के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में रमेशजी के व्यक्तित्व के अनुकरणीय पहलू उभरकर सामने आए।

   श्री रमेश चंद्र अग्रवाल ‘‘व्यक्तित्व एवं कृतित्व‘‘ विषय पर आयोजित इस सेमीनार में दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के संचालक श्री गिरीश अग्रवाल का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ। सेमीनार के मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया नागपुर थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में फेडरेशन ऑफ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष श्री राधाशरण गोस्वामी भोपाल एवं  सत्यभूषण जैन वाइस चेयरमेन कैट नई दिल्ली ने स्व. श्री रमेशजी के प्रति भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन के प्रेरक संस्मरण प्रस्तुत किए।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के  मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान के 125 से भी अधिक जिलों से 350 से अधिक व्यापारी इस प्रदेश स्तरीय वर्चुअल सेमीनार में शामिल हुए।  सेमीनार में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री सुभाष गोयल की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही।

 सेमीनार का शुभारंभ कैट की मप्र इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष मुकेश चौरसिया द्वारा स्व. श्री रमेश जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर नमन करने के साथ हुआ।

  सेमीनार में मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने अपने भावुक उदबोधन में स्मरण करते हुए बताया कि स्व. रमेशजी पत्रकारिता एवं अखबार संचालन से तो जुड़े ही थे, इसके अलावा सामाजिक एवं व्यापारिक वर्ग की गतिविधियों में भी उनकी सक्रिय सहभागिता रहती थी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन को मजबूती देने का भी अविस्मरणीय कार्य किया जिसके लिए समाज उनका सदैव ऋणी रहेगा। वे सदैव हम जैसे व्यापारियों को नसीहत देते रहते थे कि अपने आप को सामने लाओ, हमेशा आगे बढ़ो, संगठन को मजबूत बनाओ क्योंकि हम अपनी एकजुटता से ही समस्याओं पर विजय पा सकते हैं और सरकार सहित प्रत्येक वर्ग से अपनी अपेक्षाओं की पूर्ति करा सकते हैं।

  कैट, नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन ने कहा कि उन्हें अपने दीर्घ सामाजिक जीवन एवं व्यापारिक सेवाकाल में अनेको बार रमेशजी का आत्मीय सान्निध्य मिला। हर बार उनसे कुछ न कुछ अनूठा व सकारात्मक सीखने का सुअवसर मिलता था।

 सेमीनार के प्रारंभ में विषय प्रवर्तन करते हुए फेडरेशन ऑफ मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, भोपाल के अध्यक्ष राधाशरण गोस्वामी ने कहा कि स्व. रमेशजी किसी भी समस्या के निदान का सदैव सरलतम तरीका समझाते थे जो हमारे कॉन्फीडेंस को बढ़ा देता था। वे सहज, सरल थे। जो उनके बश से बाहर की बात होती थी, उसके लिए वे पहली बार में ही मना कर देते थे। उनके पास बहाने या दिखावा नहीं था, अंदर व बाहर से एकसमान थे। हम उनकी बायोग्राफी से काफी कुछ सीख सकते हैं।

  श्री सुनील जैन 501 ने कहा कि रमेशजी को समाज, सरकार व प्रशासन द्वारा हर जगह सम्मान दिया गया। उन्हें राजीव गांधी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड एवं इंडिया टुडे प्राइज जैसे बड़े सम्मानों से नवाजा गया था, जिससे उनके व्यक्तित्व की विराटता का पता चलता है। उन्होंने दैनिक भास्कर को क्षेत्रीय से ऊपर उठाकर राष्ट्रीय अखबार का स्वरूप दिया। 2009 में भोपाल में उनके द्वारा स्थापित डीडी मॉल मप्र की अनूठी व्यावसायिक धरोहर है।

 जयपुर व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष व कैट राजस्थान के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि रमेशजी जैसे व्यकित्त्व सदियों में एक ही पैदा होते हैं। उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

  कैट के सेंट्रल जोन चेयरमैन रमेश गुप्ता इंदौर ने बताया कि उन्होंने स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल जी की प्रेरणा से ही 50 हजार फलदार पौधे लगाने का संकल्प लिया था, हम यह काम कर ही रहे थे, तभी स्व. रमेशजी ने उत्साहवर्धन करते हुए हमें एक लाख फलदार पौधे लगाने का आह्वान किया। जब रमेशजी किसी कारण से भामाशाह अवार्ड लेने दिल्ली नहीं जा पाए थे, तो उन्होंने स्नेह व आत्मीयता दिखाते हुए यह अवार्ड लेने उन्हें दिल्ली भेजा था। सेमीनार में फेडरेशन ऑफ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार ने भी विचार रखे।

  सेमीनार में विशेष रूप से शामिल राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि रमेशजी व्यापक दूरदृष्टि रखते थे, उनसे उनके व्यक्तिगत व सार्वजनिक जीवन के संबन्ध थे। जब वे अपना संस्थान लेकर जयपुर आए तो यह संबंध और गहरे व दिली रिश्ते के हो गए।

  रमेशजी की जयंती 30 नवंबर अब व्यापारिक सेवा दिवस के रूप में मनेगी

  वर्चुअल सेमीनार में कैट की मप्र इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने घोषणा की कि प्रदेश के उद्योग, व्यापार जगत व पत्रकारिता के पुरोधा स्व. रमेशचंद्र जी अग्रवाल के जन्मदिन 30 नवंबर को अब प्रति वर्ष कैट द्वारा व्यापारिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन व्यापारियों की सेवा में समर्पित विभिन्न प्रकल्पों को मूर्तरूप देकर स्व. रमेशजी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। भूपेन्द्र जैन के इस प्रस्ताव पर सभी ने सहमति व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...