अजय अहिरवार AD News 24
चंदेरा। पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रशांत खरे जी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएल जी चौरसिया एवं एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदोरिया के निर्देशन में चलाए जा रहे स्थाई वारंटी अभियान के तहत आज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव एवं चौकी प्रभारी जेवर रेवाराम गौड़ को बड़ी सफलता मिली है।मुखबिर से सूचना मिली थी की जसवंत कुशवाहा जो स्थाई वारंटी है जिस पर धारा 379 के तहत केस कायम था जो टीकमगढ़ मे है।जिसे चंदेरा थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव व चौकी प्रभारी जेवर रेवराम गौड़ ने हमराही स्टाफ व आरक्षक अभिनेश यादव के साथ टीकमगढ़ से आरोपी जसवंत उर्फ जस्सू पिता चेनू कुशवाहा निवासी हीरानगर बाबरी को मुखबिर सूचना के आधार पर घेरा बन्दी कर पकड़ा और न्यायालय के समक्ष पेश किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें