कोरोना से निपटने के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने बनाई राज्य स्तरीय विशेषज्ञों की सलाहकार समिति

भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से फैलती जा रही है। सरकार अब इससे निपटने के लिए विशेषज्ञों की सलाहकार समिति बनाई है। इसमें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी भी शामिल हैँ। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के हालातों से निपटने के लिए सलाहकार समिति गठित की गई है। जो जनहित के फैसले और नीतिगत मामलों में सरकार को समय-समय पर सलाह देगी। समिति में कैलाश सत्यार्थी के अलावा माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश, सीआईआई के एमपी के अध्यक्ष सौरभ सांगला, मप्र नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. जितेंद्र जामदार, एम्स भोपाल के डायरेक्टर डा. सरमन सिंह को शामिल किया गया है।

समिति में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मुकुल तिवारी के अलावा शरद द्विवेदी, रामेंद्र सिंह, डाॅ. निशांत खरे, डाॅ. राजेश सेठी, डाॅ. अभिजीत देशमुख और डाॅ. एसपी दुबे को सदस्य बनाया गया है। समिति के संयोजक अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान को बनाया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दीपावली ,महालक्ष्मी पूजन 1 नवम्बर स्वाति नक्षत्र, गद योग में शुभ रहेगा

  दीपावली महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे देश में विद्वानों की अलग-अलग राय चल रही है इस बार अधिकतर त्यौहार तिथियों के फेर में बने रहे। आइए जाने...