महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रभारी बनी नम्रता गुप्ता

प्रवेश प्रजापति AD News 24

निवाड़ी । पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में पृथ्वीपुर थाने में खुला महिला ऊर्जा हेल्पडेस्क निवाड़ी पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में पृथ्वीपुर थाने में महिला ऊर्जा हेल्पडेस्क खोला गया, वही पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया की महिला हेल्प डेस्क में 70ः महिलाएं महिला सब इंस्पेक्टर महिला आरक्षक काम करेंगी जो महिलाओं की शिकायत सुनकर कार्रवाई करवाएंगी ।  वही पृथ्वीपुर पुलिस थाने में पदस्थ ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रभारी सव इस्पेक्टर नम्रता गुप्ता ने बताया की जो महिलाओं पर किसी भी तरह के अत्याचार हो बह वेजिझक महिला उर्जा हेल्प डेस्क में आकर अपनी पूरी घटना बता सकती है । महिला सव इस्पेक्टर महिला एएसआई महिला आरक्षक ही इन पीड़ित महिलाओं की शिकायत सुनकर जांच करेगी और फिर उन अपराधों पर कार्यवाही कराएगी इसके साथ ही हेल्प लाइन 1098 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...