भोपाल । कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को एकमुश्त तीन माह का राशन देगी। इसमें बुजुर्ग और निशक्त उपभोक्ताओं को आशीर्वाद योजना के माध्यम से घर जाकर राशन दिया जाएगा। खाद्यान्न वितरण का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है।
इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि राशन वितरण की विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समिति बनाकर जांच कराई जाए। साथ ही अनियमितता मिलने पर कठोर कार्रवाई भी हो। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जिस तरह अन्न उत्सव में नोडल अधिकारियों ड्यूटी लगाई गई थी, वैसी ही व्यवस्था इस बार भी बनाई जाए।
अधिकारियों की मौजूदगी में पात्र परिवारों को राशन बंटे और उसकी सूची जिला आपूर्ति अधिकारी या अनुविभागीय अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। पाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन का वितरण किया जाए और उन्हें पर्ची भी अनिवार्य रूप से दी जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें