विधायक के संकल्प ने लिया जनजागृतिअभियान का रूप , सीटी स्कैन मशीन खरीदने के लिए जनता कर रही आर्थिक मदद

अजय अहिरवार AD News 24 

 टीकमगढ़। जैसा राजा बैसी प्रजा। यही नजारा आजकल टीकमगढ़ विधानसभा में देखने को मिल रहा है। हालांकि राजशाही दौर चला गया। आज तो लोकतंत्र है और राजा रूपी विधायक जनता के सेवक कहलाते हैं। लेकिन कहावत चूंकि पुराने दौर में लिखी गई थी इसलिए उक्त कहावत के शब्द आज भले ही फिट न बैठते हो लेकिन उक्त कहाबत का अर्थ आज टीकमगढ़ विधानसभा में जरूर फिट बैठ रहा।

सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों के इलाज हेतु टीकमगढ़ जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की अत्यधिक आवश्यकता महसूस हो रही है। इसकी जानकारी लगते ही टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने पहल करते हुए संकल्प लिया कि हर हाल में जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की कमी पूरी करनी है। जिसके लिए विधायक राकेश गिरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से भी अपील की। विधायक राकेश गिरी के उक्त संकल्प और अपील का ये असर हुआ कि आज विधायक का संकल्प जनजागृति अभियान बन चुका है। आम लोगो द्वारा अपनी क्षमतानुसार रोगी कल्याण समिति के अकाउंट में आर्थिक मदद की जा रही हैं। सर्वप्रथम विधायक राकेश गिरी ने अपनी विधायक निधि से 30 लाख रुपये एबं निजी तौर पर 25 हजार रुपये की राशि दान की। इसके अलावा ठेकेदार अंशुल खरे व प्रणव जायसवाल ने  2 लाख 51 हजार, चाली राजा सूरजपुर ने 1 लाख रुपये, ब्रजकिशोर पटैरिया कुंडेश्वर  ने 1 लाख रुपये, मोहित खरे ने 51 हजार रुपये, यशोवर्धन नायक वरिष्ठ पत्रकार ने 21 हजार रुपये, फिरोज खान टीकमगढ़ ने 21 हजार रुपये, ललित अहिरवार टीकमगढ़ ने 11 हजार रुपये,  राम तिवारी टीकमगढ़ ने 1501 रुपये, आदित्य सिरवैया टीकमगढ़  ने 11 हजार 111 रुपये, विक्रम मिश्रा टीकमगढ़ ने 5 हजार 100 रुपये, इरशाद राइन टीकमगढ़ ने 11 हजार रुपये, विनय सुनवाहा ने 11 हजार इस प्रकार कई लोगो ने आर्थिक मदद की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 नवंबर 2024,शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:35 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:33 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...