400 से अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका, कल 7 अप्रैल को भी संस्था के सदस्यों सहित आमजनता के लिए प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ होगा वेक्सीनेशन
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । कोरोना वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन आज 6 अप्रैल को प्रातः 11.00 बजे से ‘चेम्बर भवन’ में किया गया है । वेक्सीनेशन शिविर के शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद-श्री विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा किया गया । इस अवसर पर विशेष सहयोगी के रूप में सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा उपस्थित थे ।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर स्वागत् उदबोधन देते हुए, अध्यक्ष-विजय गोयल ने सांसद-श्री विवेक नारायण शेजवलकर के पधारने पर हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया । साथ ही, उन्होंने कहा कि एमपीसीसीआई ने सदैव ही सामाजिक सारोकार में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है और इसी कड़ी में आज हमारे द्वारा कोरोना वेक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ किया गया है । गत् वर्ष हमारे द्वारा जरूरत मंदों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए थे । इस वर्ष इस आपात स्थिति में हमारे द्वारा वेक्सीनेशन एवं नागरिकों द्वारा मास्क लगाए जाने सहित कोरोना गाइड लाईन के पालन पर पूरा फोकस किया जा रहा है ।
मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहाकि सम्पूर्ण देश में कोरोना वेक्सीनेशन का संभतः हमारे द्वारा सबसे बेहतर शिविर का आयोजन किया जा रहा है । हमारे द्वारा आठ हजार स्क्वायर फीट के वातानुकूलित सभागार में इसका आयोजन निःशुल्क किया जा रहा है और इसमें वेक्सीन लगवाने वाले लोगों को फ्रूटी एवं शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-सांसद, श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने वेक्सीनेशन शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहाकि म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री व्यवसाईयों के हितों की रक्षा करने के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है, लेकिन कोरोना के लिए प्रथम फेज में और अब भी जो कार्य कर रहा है, वह निश्चित ही प्रशंसनीय है । चेम्बर ने इस शिविर का आयोजन कर, समाज की भलाई के प्रति पुनः अपनी वचनबद्धता प्रकट की है । मैं, पूरे एमपीसीसीआई को इसके लिए बधाई देता हूँ और आव्हान करता हूँ कि मास्क जरूर लगाएँ, मास्क नहीं तो बात नहीं, मास्क नहीं तो सामान नहीं की तर्ज पर कार्य करें ।
शिविर के मध्य में जिलाधीश-श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह पधारे और उन्होंने वेक्सीनेशन के कार्य का अवलोकन कर, जो कमियाँ थी, उसमें सुधार के निर्देश दिए, जिसके पश्चात् वेक्सीनेशन का कार्य काफी तेजी से हुआ और शाम को 5.00 बजे तक 400 से अधिक लोगों द्वारा वेक्सीनेशन कराकर, शिविर का लाभ उठाया गया ।
कार्यक्रम का संचालन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्वारा किया गया तथा अंत में आभार व्यक्त, कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल सहित काफी संख्या में संस्था के कार्यकारिणी सदस्यगण एवं व्यवसाईगणों सहित शहर के संभ्रात नागरिक उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें