भरत यादव को कलेक्टर नरसिंहपुर का प्रभार

भोपाल । राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री भरत यादव को कलेक्टर नरसिंहपुर का प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में नरसिंहपुर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश की अस्वस्थ्यता अवधि में श्री भरत यादव, आयुक्त मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल तथा पदेन अपर सचिव नगरीय विकास एवं आवास को नरसिंहपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। श्री वेद प्रकाश के कार्य पर उपस्थित होने पर श्री भरत यादव कलेक्टर नरसिंहपुर के प्रभार से मुक्त होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...