कोविद की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रैली में 40 से अधिक कारें शामिल हुईं। इसके अलावा एक मीटिंग भी हुई
रविकांत दुबे AD News 24

इससे पूर्व कोविद टीकाकरण के संबंध में ही जीवाजी विश्वविद्यालय के टंडन हॉल में सोमवार को एक मीटिंग हुई। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में जेयू द्वारा कोविद की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण सहित अन्य अभियानों पर चर्चा हुई। बैठक में कृषि विश्वविद्यालय और संगीत व कला विश्वविद्यालय के पूरे स्टाफ का टीकाकरण जेयू के स्वास्थ्य केंद्र पर कराने की बात हुई। चर्चा में कहा गया कि जेयू द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से ‘ईच वन वैक्सीनेट वन’ के तहत हर व्यक्ति का टीकाकरण संबंधी कार्य किया जाए। मीटिंग में कुलाधिसचिव प्रो. उमेश होलानी, कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा, डीसीडीसी डॉ. केशव सिंह गुर्जर, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एसके द्विवेदी, प्रॉक्टर डॉ. हरेंद्र शर्मा, डीआर डॉ. आईके मंसूरी और एनएसएस समन्वयक डॉ. रविकांत अदालतवाले आदि मौजूद रहे।
बताया गया कि जेयू द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से ‘ ईच वन सेव वन’ के अंतर्गत लोगों के लिए आवश्यकतानुसार उपचार की व्यवस्था की गई है। इसके तहत आयूष बूस्टर व ऐलोपेथिक बूस्टर दवाएं प्रदान की जा रही हैं। यह भी कहा गया कि डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ मास्क एंड सेनिटाइजर के तहत दो लीटर सेनिटाइजर व मास्क का वितरण सभी विभागों को किया जा रहा है।
- टीकाकरण उत्सव के प्रथम दिन विश्वविद्यालय के स्वयंसेवियों द्वारा 162 वृद्धों को टीकाकरण कराकर ई- रिक्शा द्वारा घर वापस छोड़ा गया।
- गांवों में रहने वाले 45 साल के ऊपर के लोगों के टीकाकरण को सफल बनाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
- मीटिंग में बताया गया कि समाज में टीकाकरण की जानकारी देने व लोगों को इस संबंध में जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा साइकिल रैली, नुक्कड़ नाटक, पैदल रैली व द्वार- द्वार संपर्क जैसे कार्य क्रम आयोजित किए गए।
- इसके अलावा ईच वन, ट्रीट वन के तहत जेयू द्वारा गोद लिए गए गांवों के सभी परिवारों से संपर्क किया जा रहा है। यदि किसी गांव में वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित है तो लोगों को जागरूक कर, केंद्र तक लाकर शत- प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाने की बात हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें