कोरोना कर्फ्यू को लेकर पुलिस प्रशासन ने दिखाई सख्ती

अजय अहिरवार AD News 24 


 उपरारा । कोरोना संक्रमण को खतम करने के लिये प्रशासन तरह तरह से हर सम्भव प्रयास करने की कोशिश कर रहा है। टीकमगढ़ जिले मे तेजी से फैलते हुए कोरोना संक्रमण को कम करने के लिये जिले के अभी सभी जगह नगर निगम नगर पंचायत मे कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है । इसी बात को लेकर जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रो मे भी कोरोना कर्फ्यू जारी कर दिया है ,जिसमे जिले के सभी थानो को आदेशित किया है की वे लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगवाना सुनिश्चित करे व फालतू लोगो को किसी भी प्रकार घूमने से रोके। इसी के साथ पुलिस हुई सख्त और जगह जगह वेरिकेटर लगाकर लोगो को घूमने से रोका।रोड पर चल रहे वाहनो को वापिस उनके घर लौटाया।और समझाया की घर से बाहर ना निकले।जेवर पुलिस के द्वारा लोगो को हिदायत दी गई की घर से फाल्तू बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसींग का पालन करे मास्क लगाये घर पर ही रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...