सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है वेतन, कर्मचारी हडताल पर जायेंगे

विनोद पाल AD News 24

ग्वालियर । आउटसोर्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर के कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है जिसको लेकर उनमें रोष व्याप्त है। कर्मचारियों अस्पताल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शीघ्र ही वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो कर्मचारी हडताल पर चले जायेंगे।  

 आउटसोर्स कर्मचारी संघ के सहसचिव राधा किशन सोनकर ने बताया है कि इस समय कोरोना काल में जहां एक ओर सभी तरह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं देश और प्रदेश सरकार भी जनता पर जुल्म ढाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है एक ओर कोरोना महामारी से सभी डरे हुए हैं ऐसे में कोविड डेडिकेट अस्पताल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर मेंअपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को अन्य कोई सुविधा देना तो दूर की बात है उन्हें पिछले दो महीने से वेतन भी नहीं मिल रहा है एक तरफ तो आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है उपर से डीन का कहना है कि जिसने भी कहीं शिकायत की या हड़ताल करने की कोशिश की तो उसे लात मारकर वाहार कर दूंगा जबकि कोरोना मरीजों का इलाज और उनके सारे काम आउटसोर्स कर्मचारी कर रहे हैं सरकारी कर्मचारी तो है ही नहीं डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी सिर्फ 10 मिनट के लिए वार्ड में जाते हैं जबकि आउटसोर्स कर्मचारी पूरे 8 घंटे वार्ड के अंदर रहते हैं और पूरी ईमानदारी से मानवता का धर्म निभाने के साथ साथ सभी मरीजों की सेवा करते हैं फिर भी आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है जबकि कुछ महीनों पहले मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कहा था कि सभी कर्मचारियों को वेतन समय पर मिलेगा और सरकार की तरफ से 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जिसका आज तक कोई पता नहीं है पर फिर भी सभी आउटसोर्स कर्मचारी दिन रात अपना धर्म निभाते हुए जनमानस की सेवा कर रहे हैं पर ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के डीन और आउटसोर्स कर्मचारी कम्पनी यूडीएस कर्मचारियों को पीड़ित कर रहे हैं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहे हैं यूडीएएस कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि हमारे एक साल के बिल डीन सहाब ने पास नहीं किए हैं हमारे करोड़ों रुपए मेडीकल कॉलेज के उपर बकाया है ऐसे में हम कर्मचारियों को वेतन कहां से दें जिसको भी वेतन चाहिए वह डीन आफिस में बात करे और डीन डॉ अयंगर का कहना है कि हमने आउटसोर्स कर्मचारियों का ठेका नहीं लिया है उन्हें वेतन देने की जिम्मेदारी यूडीएस कम्पनी की है आउटसोर्स कर्मचारी हमारे स्टाफ में शामिल नहीं है इसलिए हम वेतन नहीं देंगे जिसे नौकरी करनी है करे और जिसे नहीं करना वह चला जाए हमारे पास कोई फंड नहीं है।

डीन की हठधर्मिता के शिकार हो रहे हैं आउटसोर्स कर्मचारी एक तरफ तो मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है उस पर भी वेतन नहीं मिल रहा है शासन प्रशासन तक सभी कर्मचारियों ने गुहार लगाई है पर महिनों हो गए आज तक किसी ने सुध नहीं ली है यदि शीघ्र अतिशीघ्र हमारी मांगे जिसमें समय पर वेतन और मुख्यमंत्री के द्वारा घोषित 10 हजार रुपए की सहायता राशि है नहीं मानी गई तो ग्वालियर मेडिकल कॉलेज कैम्पस में कार्यरत सभी आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...