कोरोना की दूसरी लहर चिंताजनक, मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें : कलेक्टर

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत तेजी से फैल रही है और यह चिंताजनक है, इसीलिये मेरा लोगों से आव्हान है कि वह मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक मुलाकात में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि बढते कोरोना संक्रमण से सभी के दृष्टिगत चिकित्सालयों में गंभीर मरीजों के लिये कोविड वार्ड, आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था कर दी है। जो 

मरीज गंभीर नहीं है उन्हें घर पर ही क्वारेंन्टाइन करने के निर्देश दिये गये हैं। जिला कलेक्टर सिंह ने कहा कि भीड वाले स्थानों पर उन्होंने बिना मास्क 

पहने लोगों पर कडी कार्रवाई के निर्देश भी दिये हैं। उन्होने कहा कि लॉक डाउन हालांकि इसका अंतिम समाधान नहीं है, लेकिन जरूरत पडी तो प्रशासन कोरोना संक्रमण रोकने को हर संभव उपाय करेगा। 

3 हजार बेड आरक्षित: सीईओ जिला पंचायत कान्याल

इससे पूर्व अपर कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत किशोर कान्याल ने पत्रकारों से कहा कि जिले में कोरोना मरीजों के उपचार के लिये 3 हजार बेड आरक्षित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि हम शुरूआती तौर पर ही मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग से हम कोरोना रोकथाम पर सफल हो सकते हैं, इसके लिये आम आदमी को जागरूक होना पडेगा। 

कान्याल ने 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। इस अवसर पर अपर संचालक जीएस मौर्य, पीआरओ मधु शोलापुरकर , हितेन्द्र भदौरिया भी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...