ऑक्सीजन की तत्काल आपूर्ति करेंगी सी पेप मशीन

अजय अहिरवार AD News 24 

टीकमगढ़। जिला अस्पताल में मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन की समस्या का निदान करने के लिए दो सी पेप मशीन दान की गई है। जिला अस्पताल में ही मेडिकल विशेषज्ञ से रिटायर्ड हुए डॉक्टर विनोद गुप्ता के द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए यह अपनी धनराशि से दान किया गया है। डॉ गुप्ता ने बताया कि कोरोना के कारण सांस लेने में दिक्कत होने की समस्या होती थी।ऑक्सीजन की तत्काल आपूर्ति करने में यह मशीनें सक्षम हैं । उनका कहना था कि यह सी पेप मशीन है जो मरीज को ऑक्सीजन मदद करती है । कही भी लाने ले जाने मे आसान होने कै कारण किसी भी गंभीर मरीज के पलंग कर ले जाया जा सकता है । जिससे उसे तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराई जा सकती है इस तरह की मशीन है अभी तक मेडिकल कॉलेज में होती थी ।पहली जिला अस्पताल मे यह मशीन लगाई गई है जिससे लोगो को बहुत फायदा होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...