ग्राम पंचायत भवन हरकनपुरा मे कोरोना वेक्सीन लगना जारी,लगाये गये आज फिर वेक्सीन के टीके

अजय अहिरवार AD News 24 

पलेरा।जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हर्कनपुरा मे लगातार कोरोना वेक्सीन के टीके लगाये जा रहे।टीकमगढ़ जिले मे फैलते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष द्विवेदी जी के द्वारा लगातार 45 से 60 वर्ष के लोगो को वेक्सीन लगाने के लिये लगातार स्वास्थ विभाग को आदेशित किया जा रहा है।की कोई भी व्यक्ति बिना वेक्सीन लगवाये नही रहना चाहिए।क्योकी कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा 45 से 60 वर्ष के लोगो मे फैलने का खतरा है।इसी क्रम मे आज फिर ग्राम हर्कनपुरा मे वेक्सीन लगाई गई आज लगभग 60 लोगो को वेक्सीन लगाई गई।लोगो को वेक्सीन लगवाने के लिये स्वास्थ  विभाग की आशाओ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ,पंचायत सचिव आदी के द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है।आज के वेक्सीन टीका करण मे anm  कमलेशी अहिरवार mpw हर्ष चौरसिया,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंगूरी अहिरवार,पुष्पा अहिरवार,विमला कुशवाहा,स्वास्थ विभाग से इन्द्राका कुशवाहा,आशा पंचायत से सचिव नाथूराम अहिरवार,देवन्द्र अहिरवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...