कैट के जन जागरूकता रथ को सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने रवाना किया

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा कोरोना से बचाव के लिए व्यापारी, उद्योगपति एवं आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ बनाया गया, जिसे आज प्रातः नई सडक निवास से सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी ने रवाना किया। यह रथ श्रीराम मंदिर फालका बाजार व्यवसाई संघ के सहयोग से बनाया गया है, जो शहर भर में लोगों को जागरूक करने जायेगा। कैट के पदाधिकारी और फालका बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारी इसमें सक्रियता से कार्य कर रहे हैं।

शाम 6 बजे से सराफा बाजार लश्कर में सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर , कैट पदाधिकारी, सराफा बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारी, श्रीराम मंदिर फालका बाजार व्यवसाई संघ के पदाधिकीरी सभी ने संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया और जो लोग मास्क नहीं लगाये थे उन्हें मास्क वितरित किये। इस अवसर पर भी भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी उपस्थित थे।

कैट के जागरूकता रथ के शुभारम्भ अवसर पर कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि दुकानदारों ने संकल्प लिया है कि ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं‘। आम नागरिकों से अनुरोध है कि ‘मास्क नहीं तो बात नहीं‘। हमने मुख्यमंत्री  के स्वास्थ्य आग्रह के तहत जो चर्चा की थी, कैट इस कार्यक्रम को प्रत्येक बाजार और गली-मुहल्लों में चला रहा है ताकि कोरोना की दूसरी लहर से बचाव किया जा सके। 

इस अवसर पर कैट के प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल, जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, राममंदिर व्यवसाई संघ के अध्यक्ष रामकिशोर शुक्ला बबलू, महामंत्री रवि गर्ग, व्यवसाई संगठनों के कोर्डिनेटर कृष्ण बिहारी गोयल, सराफा बाजार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन, सचिव राजेश मारवाडी सहित अनेक पधाधिकारी और व्यवसाई उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...