जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए -कौशलेन्द्र विक्रम सिंह

 इंसीडेंट कमाण्ड एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर / कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू किया गया जनता कर्फ्यू का पूरी सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित हो। कोई भी व्यक्ति बिना काम के घूमता पाया जाए तो उसको खुली जेल में रखा जाए। इसके साथ ही बिना मास्क पहने अथवा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई हो। प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में इंसीडेंट कमाण्डर और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह निर्देश दिए हैं। 

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्री रिंकेश वैश्य एडिशनल एसपी श्री सतेन्द्र सिंह सहित सभी इंसीडेंट कमाण्डर और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमण की चैन को तोड़ना जरूरी है। जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने पर ही हम संक्रमण की रोकथाम प्रभावी रूप से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन हो यह सुनिश्चित किया जाए। आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिये प्रतिबंधात्मक आदेशों में जो समय निर्धारित किया गया है, उसके पश्चात कोई भी दुकान न खुली रहे यह सुनिश्चित किया जाए। शहर में बिना काम के इधर-उधर घूमने वाले नागरिकों पर भी सख्ती की जाए। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह भी निर्देशित किया है कि बॉर्डर पर चैक पोस्ट पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग की जाए। चैकिंग के दौरान जो भी संभावित संक्रमित मिलता है तो उसे तत्काल होम क्वारंटाइन तथा संस्थागत क्वारंटाइन कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बैठक में यह भी निर्देशित किया है कि सभी इंसीडेंट कमाण्डर अपने-अपने क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वेक्षण का कार्य प्रभावी रूप से करें। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन एवं माइक्रो कंटेनमेंट जोन में भी कोई भी व्यक्ति इधर-उधर न घूमे, यह व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में यह भी निर्देशित किया कि होम क्वारंटाइन मरीजों को समय पर दवा का वितरण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही होम क्वारंटाइन लोगों से नियमित संवाद भी हो, यह इंसीडेंट कमाण्डर सुनिश्चित करें। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नगर निगम आयुक्त से भी कहा है कि वे पूरे शहर में माइकिंग की व्यवस्था कराएँ। इसके साथ ही होम क्वारंटाइन लोगों के घर से मेडीकल वेस्ट एकत्र कराने की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से करें। सेनेटाइजेशन का कार्य जो निगम द्वारा कराया जा रहा है उसे और प्रभावी रूप से कराया जाए। 

पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये 7 मई तक लागू किया गया जनता कर्फ्यू को पूरी सख्ती के साथ अमल में लाना होगा। प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि अकारण शहर में घूमने वाले वाहनों को भी चैक किया जाए। ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्रवाई हो। 

निजी चिकित्सालयों के प्रबंधकों से कलेक्टर ने की चर्चा 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही शहरी क्षेत्र में संचालित निजी चिकित्सालय प्रबंधकों से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के उपचार में शासकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालय भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण के इस दौर में शासकीय एवं निजी चिकित्सालय पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निजी चिकित्सालय भी उपलब्ध संसाधनों से बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराएँ। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी निजी चिकित्सालयों से अपेक्षा की कि वे अपने चिकित्सालय में उपचार करा रहे मरीजों अथवा उनके अटेण्डरों से व्यवस्था के संबंध में कोई चर्चा न करें। अस्पताल को जो भी आवश्यकता है उसकी चर्चा प्रशासनिक स्तर पर की जाए ताकि उनकी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा सकें। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों को भी पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिये विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही इंजेक्शनों की उपलब्धता भी निरंतर कराई जा रही है। आपात स्थिति में सभी के सहयोग से ही संक्रमण की रोकथाम और उसका उपचार किया जा सकता है। इस महत्वपूर्ण कार्य में निजी चिकित्सालय अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई।

   टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के बस स्टैंड पर स्थित शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास में  कमलेश ...