रविवार लॉकडाउन: बाजार रहा बंद

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर.। शहर में आज दूसरे रविवार भी लॉकडाउन रहा है, खास बात यह है कि पिछले रविवार की तरह इस बार किसी तरह की ढील नहीं दी गई। पुलिस-प्रशासन सख्त दिखाई दिया, सुबह से ही मार्केट में सन्नाटा पसरा रहा और चाय-नाश्ता तो दूर बाजार में किराना दुकान तक नहीं खुली। वही गली मोहल्लों में दूध व अन्य दुकाने के आधे शटर उठे रहे । ऐसे में दूसरे शहरों से आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कोरोना संकट के खतरे को देखते हुए रविवार को लॉकडाउन किया गया जिसके बाद पुलिस-प्रशासन खासा सख्त मूड में दिखाई दिया। बाजार में सुबह से ही पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन घूमना शुरू हो गए थे ऐसे में लोगों को लगा कि शायद पिछले रविवार की तरह इस बार भी किराना दुकान खोलने की छूट होगी इसलिए लोगों ने सुबह दुकान खोलने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने पहुंचकर दुकानों के शटर गिरवा दिए। सब्जी के ठेले तक आज बाजार में दिखाई नहीं दिए और जो लोग सुबह बिना नाश्ता किए घर से बाहर निकले उनको दिन भर भूखा ही रहना पड़ा क्योंकि शहर में आज कहीं भी खान-पान की दुकान नहीं खुली थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...