निगमायुक्त ने वैक्सीनेशन का कार्य का किया निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशा निर्देश
विनोद पाल की रिपोर्ट AD News 24
ग्वालियर । नगर निगम द्वारा कोरोना से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कम से कम समय में वैक्सीनेशन हो सके इस उद्देश्य से सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जहां पात्रता अनुसार आम नागरिकों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसका निरीक्षण आज नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा ने टीका उत्सव के दौरान जॉन 10, 11, 13 सहित विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्य को देखा तथा विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित क्षेत्र अधिकारियों से चर्चा की तथा निर्देश दिए कि आवश्यक सुविधाएं पूर्ण करें, जिससे वैक्सीनेशन के लिए आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो । इसके साथ ही वैक्सीनेशन करवा रहे आम नागरिकों से भी चर्चा की और उन्हें कोरोना से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय अपनाने का आग्रह किया।
निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि शहर के नागरिक कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करें और घर से बाहर ना निकले तथा जहां भी जाएं मास्क लगाकर जाएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें व सुरक्षित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें