अजय अहिरवार AD News 24
उपरारा । प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भले ही अवेध खनन को रोकने की लाख कोशिश कर ले चाहे माफियो को दस फिट जमीन मे दबाने की बात करे लेकिन माफियो पर कोई असर नही हो रहा है।ऐसे ही मामले थाना चंदेरा अन्तर्गत ग्राम उपरारा,हरकनपुरा,विजरावन मे देखने को मिल रहे है।जहा अवेध रेत का परिवहन,अवेध मुर्म खुदाई,पत्थर का परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है।जिससे सरकारी सम्पत्ति को माफिया बेच बेच कर खा रहे है।और सरकार को लाखो का चूना लगा रहे है।माफिया रात के अन्धेरे से लेकर दिन मे भी बिना किसी के भय के अवेध खनन कर रहे है ना ही उन्हे लॉक डाउन का कोई असर हो रहा है।
उपरारा की जानी मानी सुखनई नदी जिसकी सारी रेत को बेचकर नदी की बहुत ही बत्तर हालत कर दी है।जिस नदी का कभी पानी खाली नही होता था आज जानवर भी पानी की बूंद-बूंद के लिये तरस रहे है।जब कोई उनका विरोध करता है तो माफिया मारने की धमकी देते है।ऐसा नही है की प्रशासन के अधिकरीयो को इसके बारे मे जानकारी नही है।जानकारी होने के बाबजूद भी अंजान बने बेठे है।कार्यवाही करने से अपने आप को बचा रहे है।माफिया वाहन बहुत तेज रफ्तार से गाँव मे निकालते है।जिससे कोई भी घटना ऐसी घट सकती है जिससे किसी के परिवार का सहारा भी छिन सकता है।ग्रामीणो ने माँग की है की जल्द से जल्द माफियो पर नकेल कसी जाये।जिले के सम्बंधित अधिकरीयो का का ध्यान आपेक्षित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें