मप्र में प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए दो ऑप्शन, परीक्षा ऑनलाइन दे सकते है या फिर तय समय में आंसर शीट जमा करेंगे

भोपाल. मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं को लेकर आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कोरोना के केस बढ़ने की वजह से छात्रों को परीक्षा देने के लिए दो विकल्प दिए है। 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं और 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए दो विकल्प होंगे। इस संबंध में मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी किए है।

पहला विकल्प- परीक्षा ऑनलाइन दे सकते है

दूसरा विकल्प- स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र पर स्कूलों से वितरित होंगे। इसे छात्र घर पर हल करके आंसर शीट समय सीमा में स्कूल में जाम कराएंगे।

सरकारी स्कूल को निर्देश- स्टूडेंट्स को स्कूलों से प्रश्न पत्र दिया जाएगा और विद्यार्थी घर जाकर प्रश्नों को हल कर उत्तर पुस्तिका विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपने विद्यालय में जमा करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

प्रेस क्लब में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी का जन्मदिन

फूलबाग स्थित प्रेस क्लब  में  23 दिसंबर सोमवार को अपराह्न  3: 00 बजे एक आवश्यक बैठक ग्वालियर  । ग्वालियर के सपूत वरिष्ठ पत्रकार और देश के पू...