विद्यार्थी परिषद ने छात्र-छात्राओं के हित मे प्राचार्य को दिया ज्ञापन

अजय अहिरवार AD News 24 

टीकमगढ़। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शासकीय प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान टीकमगढ़ में विद्यार्थियों को हो रही समस्याएं एवं सुविधाओं के निमित्त सभी कार्यकर्ताओं ने एवं संस्थान के छात्रों ने छात्राओं ने मिलकर प्रचार को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी एवं जल्द से जल्द इस ज्ञापन पर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। कॉलेज इकाई मंत्री आशीष चंदेल द्बारा बताया गया की कॉलेज मे हो रही असुविधा बावत प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें विद्यार्थी परिषद द्बारा निम्न मांगो को पूर्ण करने की बात रखी गई है। और साथ में विद्यार्थी परिषद द्बारा प्राचार्य से अनुरोध किया गया, की बिना मास्क पहने किसी भी स्टूडेंड को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाए। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई टीकमगढ़ के जिला संयोजक कृष्ण कांत वैष्णव नगर मंत्री आशय वर्मा, कॉलेज अध्यक्ष आनन्द राजपूत, इकाई मंत्री आशीष चंदेल, उपाध्यक्ष सोहित गौतम, संजय यादव, नवल यादव, दादा ठाकुर, अजय ठाकुर, पुष्पेन्द्र लोधी, अंशुल लोधी, राहुल लोधी, कमलेश लोधी, प्रिंस दुवे, अनिकेत प्रजापति, विकास चढ़ार, शनि प्रजापति सहित कई छात्र उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...