साहसी बनें, कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं - प्रो होलानी

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। कोरोना से बचाव के लिए  मनाए जा रहे टीका उत्सव के क्रम में  मंगलवार को जेयू के गालव सभागार में कोरोना से जागरूक करने के लिए छात्रों द्वारा नाटक का मंचन भी किया गया। महज कुछ मिनट के नाटक के माध्यम से युवा कलाकारों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया और बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाएं और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें। 

 इस अवसर रेक्टर प्रो उमेश होलानी ने कहा कि साहसी बनो, दुःसाहसी नही। हमे कोरोना से मिलकर लड़ना होगा। इसके लिए जागरूक बने, सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उनहोंने कहा की सभी लोगो को सरकारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।

इस अवसर पर कुलपति प्रो संगीता शुक्ला,कुलाधिसचिव प्रो उमेश होलानी, कुलसचिव प्रो आनन्द मिश्रा, डीसीडीसी डॉ केशव सिंह गुर्जर, प्रॉक्टर डॉ हरेंद्र शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो एसके द्विवेदी, ईसी मेम्बर डॉ शिवेंद्र सिंह राठौड़, वीरेंद्र गुर्जर  सहित जेयू के शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 गांव पहुँचकर किया जागरूक 

इससे पहले टीका उत्सव के क्रम में जेयू टीम ने गोद लिए हुए निरावली   ग्राम  का भ्रमण किया। कुलपति प्रो संगीता शुक्ला के नेतृत्व में पहुँची जेयू टीम ने गांव के लोगों को मास्क का वितरण किया व सभी गाँव वासियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा एनएसएस के स्वयंसेवको ने नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से भी गांववासियों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर कुलाधिसचिव प्रो उमेश होलानी, कुलसचिव प्रो आनन्द मिश्रा, डीसीडीसी डॉ केशव सिंह गुर्जर, कुलानुशासक डॉ हरेंद्र शर्मा, ईसी मेम्बर डॉ शिवेंद्र सिंह राठौड़, वीरेंद्र गुर्जर  एनएसएस की ओर से समन्वयक डॉ रविकांत अदालतवाले, डॉ संजय पांडेय सहित जेयू टीम मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...