गर्मी शुरू होते ही बिजली की आंख-मिचैली शुरू, कटौती से जनता परेशान

प्रवेश प्रजापति ब्यूरो चीफ ललितपुर AD News 24 

ललितपुर। गर्मी शुरू होते ही बिजली की आंख-मिचैली तेज हो गई है। तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने की सरकार की घोषणा तार-तार हो गई है। बिजली विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने को तैयार नहीं हैं। बात की जा रही है ललितपुर विधानसभा क्षेत्र के बिजली व्यवस्था की जहां विद्युत उपकेंद्र बाईपास के हाइवे स्थित पेट्रोल पंप व बेयर हाउस के पास ग्रामीण की पिछले एक सप्ताह से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है। कुल मिलाकर 24 घंटे में मुश्किल से सात-आठ घंटे ही बिजली मिल पा रही है, वह भी किश्तों में, सुबह सूर्य निकलते ही बिजली कट कर ली जाती है और सूर्य अस्त होने तक आज बिजली कट रही है। वहीं सुबह से शाम व रात को बिजली गायब हो जाती है। कभी शाम को छह बजे आकर सात बजे कट जा रही है, तो कभी शाम पांच बजे के बदले सात बजे भोर में आ रही है। रोस्टर के संबंध में बात करने पर बिजली विभाग वाले कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...