रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर. । झांसी रोड स्थित मैक्स केयर हॉस्पिटल का इंटर पास संचालक रवि रजक व मेडिकल स्टोर संचालक मोहसिन खान और उसका साथी सोनू यादव रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते पकड़े गए है। यह इंजेक्शन अस्पताल में भर्ती मरीजों के नाम पर प्रशासन से इश्यू कराए गए थे इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों की जगह बाजार में बेच दिए गए।
क्राइम ब्रांच की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन कर गुरूवार देर रात तीनों को रंगेहाथ पकड़ा है। इस अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़ किए जाने का भी मामला सामने आया है। जो युवक अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर पर दवाइयां बेचता है वहीं कोविड मरीजों का इलाज करता मिला। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो मरीजों के परिजन बोले-यह डॉक्टर है। तब सच सामने आया। अब क्राइम ब्रांच यह पता लगा रही है कि इस ऑस्पिटल को कितने इंजेक्शन जारी हुए और कितने इंजेक्शन इन लोगों ने बेचे। ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस को बताया है कि 14 इंजेक्शन इन्हें इश्यू हुए है। इस मामले में कुछ सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आशंका है।
दो इंजेक्शन का सौदा 35 हजार में किया
एसपी अमित सांघी ने बताया कि मैक्स केयर हॉस्पिटल से मरीजों के लिए जारी किए गए इंजेक्शन को बाजार में बेचे जाने की सूचना मिली थी। क्राइम ब्रांच के डीएसपी विजय सिंह भदौरिया और उनकी टीम को पड़ताल के लिए लगाया। तीन दिन तक टीम ने पड़ताल की। इंजेक्शन बेचे जाने की पुष्टि होने के बाद एक सिपाही को गुरूवार दोपहर मरीज का परिजन बनाकर भेजा गया। रवि और मोहसिन ने दो इंजेक्शन का सौदा 35 हजार में कर लिया। गुरूवार रात 11.30 बजे जैसे रुपए लेकर इंजेक्शन दिए वैसे ही पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें