शुक्र ग्रह के उदय होने से मांगलिक कार्य शुरू, इस महीने है शादियों के आठ मुहूर्त

17 अप्रैल, शनिवार को शुक्र ग्रह उदय हो जाएगा। इसके साथ ही मांगलिक और शुभ काम शुरू हो जाएंगे। ये ग्रह 2 महीने पहले मंगलवार, 16 फरवरी को मकर राशि में अस्त हो गया था। इस दौरान शुभ और मांगलिक काम बंद थे। लेकिन, शनिवार को शाम तकरीबन 7 बजे पश्चिम दिशा में शुक्र ग्रह के उदय होने के साथ शादियां, गृह प्रवेश और यज्ञोपवीत जैसे शुभ काम शुरू हो जाएंगे।

इस महीने शुक्र के उदय होने के बाद 22 तारीख को पहला विवाह मुहूर्त रहेगा। इसके बाद 24 से 30 अप्रैल तक यानी 7 दिनों तक लगातार शादियों का दौर रहेगा। इस तरह अप्रैल में मांगलिक कामों के लिए कुल 8 दिन रहेंगे। शुक्र उदय होने के साथ इस दौरान देवताओं के गुरु बृहस्पति भी शुभ स्थिति में रहेंगे।

शुक्र उदय होने के बाद 20 जुलाई तक 37 विवाह मुहूर्त रहेंगे। इनमें अप्रैल में 8 और मई में सबसे ज्यादा 15 दिन शादियां हो सकेंगी। जून में 9 और जुलाई में 5 दिन विवाह के मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद जुलाई में 20 तारीख को देवशयनी एकादशी से मांगलिक कामों के लिए मुहूर्त नहीं रहेंगे।

यह रहेगी विवाह मुहूर्त की तारीखे

अप्रैल  22, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30

मई  1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29 और 30

जून  3, 4, 5. 16,19, 20, 22, 23 और 24

जुलाई  1, 2, 7, 13 और 15

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें