जिम संचालक एवं रेस्टॉरेन्ट मालिकों ने कैट के नेतृत्व में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को दिया ज्ञापन

रविकांत दुबे AD News 24

कैट का जन जागरूकता रथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी एवं कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन की अगुवाई में मुरार के बारादरी चौराहे से लेकर सदर बाजार तक निकाला गया

ग्वालियर। कोविड-19 के कारण सभी जिमों को बंद किया गया है। जिम संचालकों ने आज कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन के साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के साथ भेंट की और अनुरोध किया कि जिम का कार्य शरीर में इम्युनिटी बढाने का है। अतः कोविड प्रोटोकॉल के साथ कम संख्या में जिम खोलने की अनुमति राज्य शासन दे। इससे पूर्व जिम संचालकों ने ग्वालियर संभागायुक्त आशीष सक्सेना से भेंटकर अपनी बात रखी। रेस्टॉरेन्ट संचालकों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि हम स्थल पर 30 से 40 प्रतिशत क्षमता में अपना कारोबार करके खर्चा निकालने को तत्पर हैं। इसलिए रेस्टॉरेन्ट पर भी बैठकर खिलाने की अनुमति दी जाये। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर जी ने आश्वस्त किया है कि वे कलेक्टर ग्वालियर से बात करेंगे और राज्य सरकार को भी पत्र भेजेंगे। 

जिम संचालकों के अध्यक्ष जॉय बनर्जी, रेस्टॉरेन्ट संचालकों की ओर से अर्पित अग्रवाल, कैट के जिला संयोजक दीपक पमनानी एवं जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने ग्वालियर संभागायुक्त आशीष सक्सेना, श्री विवेक नारायण शेजवलकर एवं श्री भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष कमल माखीजानी से भेंट की। 

कैट का ‘‘मास्क बांटों जनजागरूकता अभियान‘‘ आज मुरार बारादरी चौराहे से प्रारंभ हुआ और सदर बाजार तक गया। रथ पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर जी माईक लेकर सभी से मास्क लगाने की अपील कर रहे थे। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी एवं कैट के मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन मास्क लेकर अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मास्क वितरण करा रहे थे। लगभग 850 मास्क आज बाजार में वितरित किये गये। इस अवसर पर पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र राणा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, बाजार संयोजक विजय खंडेलवाल, कृष्ण बिहारी गोयल, अशोक यादव, बिरजू शिवहरे, अमित गुप्ता, वीरेन्द्र जैन, राजेन्द्र जैन आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...