गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

शुक्रवार से नही हो लोक डाउन शनिवार ओर रविवार को किया जा सकता है लोक डाउन - एमपीसीसीआई

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ,शुक्रवार को शाम 6 बजे बन्द करना अर्थात शुक्रवार भी रहेगा  बंद जैसा ही माहौल

जिला क्राइसेज कमेटी एमपीसीसीआई की ओर से मजबूती से रखा पक्ष 

व्यापारियों के चालान ओर सीलिंग पर लगाये लगाम

जो दुकानदार अकेला बैठा है या बड़े शोरूम में दो तीन लोग दूर दूर बैठे है तो फिर भी कर सकते है चालान लेकिन सीलिंग को कतई नही किया जाएगा सहन

जबकि चौराहों पर शासकीय कार्यालयों ओर बैंकों अस्पतालों में हो रही है उससे ज्यादा भीड़

कलेक्टर ने दिया आश्वासन ओर कहा अनावश्यक चलानी कार्यवाही ओर अनावश्यक सीलिंग को नही किया जाएगा 

सभी वेक्सिनेशन करवाये दुकान पर मास्क पहनकर ही बैठे और भीड़ नही लगाए क्राइसेज मेनेजमेन्ट कमेटी के माध्यम से की व्यापारियो ओर आमजन से कलेक्टर ने की अपील

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे

हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की  आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता  ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...