नई दिल्ली । देश में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की। इसमें उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि राज्यों को की जा रही ऑक्सीजन सप्लाई में किसी तरह की रुकावट नहीं आनी चाहिए। देश में कोरोना को लेकर शुक्रवार सुबह 9 बजे भी एक हाईलेवल मीटिंग होनी है। इसके बाद कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी मोदी 10 बजे सुबह एक बैठक करेंगे। ऑ्क्सीजन मैन्युफैक्चर्स से उनकी वर्चुअल मीटिंग दोपहर 12:30 बजे होगी।
इन मीटिंग्स के चलते चलते नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने यहां 4 जिलों की 56 विधानसभा सीटों के लिए 4 रैलियां करनी थींं। हालांकि, शाम 5 बजे वो वर्चुअली राज्य के वोटरों से अपनी अपील करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें