हायर सकेंड्री की परीक्षाओं पर फैसला बाद में
भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों, पैटर्न और मोड (ऑनलाइनध्ऑफलाइन) पर निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की, मीडिया खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर कल, 26 अप्रैल को एक बैठक में निर्णय लिया गया। खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया है और स्टूडेंट्स को सीबीएसई की तर्ज पर इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। इसी प्रकार, हायर सेकेंड्री की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और नई तारीखों, एग्जाम पैटर्न और ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजन पर अंतिम फैसला बाद में लिया जाना है।
रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में मध्य प्रदेश बोर्ड हाई परीक्षा 2021 को रद्द किये जाने पर अंतिम फैसला के साथ-साथ स्टूडेंट्स के मूल्यांकन और प्रोन्नति के लिए सीबीएसई की तरह ही इंटर्नल एसेसमेंट जैसे पद्धतियों से किये जाने पर फैसला बाद में होने वाली परिस्थितियों के अवलोकन के बाद लिया जा सकता है।
मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के मामलों और रोकथाम के लिए लगाया जा रहे लॉकडाउन के मद्देनजर 10वीं परीक्षाओं को रद्द किये जाने से इन छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी राहत मिली है। बैठक में अंतिम फैसला राज्य सरकार द्वारा स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के उपायों के मद्देनजर लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें