शिविर में पांचवे दिवस आज एक हजार से अधिक लोगों ने कराया वेक्सीनेशन

आज भी संस्था के सदस्यों सहित आमजनता के लिए प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ होगा वेक्सीनेशन

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर  । एमपीसीसीआई द्वारा संस्था के सदस्यगणों सहित आमजनता की सुविधा हेतु आज पांचवे दिवस भी कोरोना वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन ‘चेम्बर भवन’ में प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक किया गया।

एमपीसीसीआई, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि आज के शिविर में कुल 1065 लोगों द्वारा वेक्सीनेशन कराया गया। आज पांचवे दिवस, उपाध्यक्ष-पारस जैन द्वारा भी वेक्सीन लगवाई गई ।

एमपीसीसीआई द्वारा रविवार दिनांक 11 अप्रैल को भी संस्था के सदस्यों सहित आमजनता के लिए प्रातः 11.00 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है । शिविर में 45 वर्ष से ज्यादा के सभी लोग वेक्सीनेशन करा सकते हैं । शिविर निःशुल्क है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खंगार क्षत्रिय समाज ने बढ़े हर्षोल्लास से मनाई महाराजा खेतसिंह खंगार जू देव की 884 वीं जन्मजयंती

        Aapkedwar news–ajay ahirwar  टीकमगढ़–नगर के गंजी खाना स्थित महाराजा खेतसिंह जू देव की प्रतिमा के समक्ष, खंगार क्षत्रिय समाज के लोगों...