जेवर पुलिस ने दिखाई मानवता बिना बल प्रयोग के लोगो को लौटाया घर

अजय अहिरवार AD News 24 

जेवर। प्रदेश भर मे कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।इस संक्रमण को खत्म करने के लिये सरकार कई  नियम योजनाये बना रही है लोगो को हर प्रकार की सुबिधा देने की लगातार कोशिस कर रही है,कोरोना महामारी के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिये जिले के सभी क्षेत्रो मे कर्फ्यू लगाया गया है जिसमे पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगो की सुरक्षा करने के लिये पूरी मेहनत के साथ ड्यूटी कर रहे है।जिले मे कही कही पुलिस बाहर घूम रहे लोगो को बल प्रयोग कर घर पर रहने के लिये प्रेरित कर रही है।इसके बाद भी लोग घूमने से बाज नही आ रहे है।चंदेरा थाना के अन्तर्गत जेवर पुलिस चौकी की पुलिस ने बिना डराये, बल प्रयोग किये बिना लोगो को घर पर रहने के लिये प्रेरित किया।पुलिस का मानवीय चहरा देखकर लोग अपने आप शर्मिंदा हो गये और रोड पर बाइक सबार लोगो ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा जब तक कोरोना खतम नही होता तब तक हम फाल्तू बाहर नही घूमेगे।अपनी गलती स्वीकारते हुए 10 लोगो अपनी मर्जी से चालान के रूप कटवाए।इसमे आरक्षक अभिनेष यादव,आरक्षक राजकुमार कुशवाहा ने सरहनीय भूमिका निभाई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिद्धपीठ श्री गंगादास जी की बड़ी शाला में अन्नकूट महोत्सव , श्रद्धा भाव के साथ हुई गोवर्धन जी की पूजा

  रविकांत दुबे ग्वालियर। शहर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल सिद्धपीठ श्री गंगादास जी की बड़ी शाला में शनिवार को दिवाली की पड़वा पर भक...