चक्रवात यास:पीएम मोदी ने ओडिशा, बंगाल और झारखंड को दी 1000 करोड़ रुपए की मदद

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चक्रवाती तूफान (Cyclone Yaas) से हुए नुकसान का जायजा लिया और राज्य सरकारों के साथ रिव्यू मीटिंग की। पीएम ने तूफान से हुई बर्बादी को देखते हुए ओडिशा, बंगाल और झारखंड को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए फौरन 1000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। इसमें ओडिशा को तुरंत 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए और 500 करोड़ रुपये आवंटित किये जाएंगे, जो नुकसान के आधार पर जारी किया जाएगा। पीएम ने चक्रवात यास के कारण मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया।

पीएम ने नुकसान का ढंग से आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी दल तैनात करने का भी निर्देश दिया, जो राज्यों का दौरा पर वास्तविक नुकसान का आकलन करेगा। इसके साथ ही केंद्र ने प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री को बताया गया कि चक्रवात यास के कारण सबसे अधिक नुकसान ओडिशा में हुआ है, जबकि पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए हैं। प्रधान मंत्री ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगी और प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...