राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने नगर निगम को सौंपे 10 पेयजल टैंकर व ट्रेक्टर

छावनी क्षेत्र  की बस्तियों में घर-घर पहुँचेगा पानी

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के आह्वान पर चलाए जा रहे सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर नगर निगम को पेयजल के 10 टैंकर व ट्रेक्टर सौंपे हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपनी विधायक निधि से ये टैंकर व ट्रैक्टर नगर निगम को प्रदान किए। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने बताया कि इन टैंकरों के माध्यम से छावनी और कैंटोनमेंट क्षेत्र के 10 वार्डों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि छावनी क्षेत्र एवं नगर निगम में शामिल हुए ग्रामीण वार्डों की पेयजल समस्या के स्थायी निदान के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही मौजूद गर्मी के मौसम में इस क्षेत्र की जनता को पेयजल की दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने नगर निगम को पेयजल टैंकर मुहैया कराए हैं। श्री कुशवाह ने कहा जरूरत पड़ने पर और भी टैंकर प्रदान किए जाएंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार विवाद सरदार की नहीं, सरकार की मिटटी पलीद

  देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह अपनी जीवन यात्रा के पूर्ण होने के बाद भी मौन ही रहे,उनके अंतिम   संस्कार स्थल को लेकर देश की सरक...