नगर निगम के वार्ड 12 में लगी आग, दमकल ने एक घंटे में पाया आग पर काबू

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। मोतीमहल परिसर में 24 घंटे के भीतर दूसरी आगजनी की घटना हो गई। कल जहां पेंशन शाखा में भीषण आग लगी, वहीं आज सुबह इसी परिसर में स्थित नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 12 में आग लग गई। गनीमत यह रही कि आग भीषण रूप अख्तियार कर पाती इससे पहले ही दमकल की गाड़ी यहां पहुंच गई और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

 बताया जाता है कि सुबह लगभग छह बजे वार्ड दरोगा यहां कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर लेने पहुंचा तब उसने देखा कि वार्ड के भीतर से तेज धुएं के गुबार के साथ ही आग निकाल रही है, तब उसने तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी कि सुबह का समय था ऐसे मे दमकल अमला कुछ ही समय में एक गाड़ी पानी के साथ यहां पहुंच गया और आग बुझानी शुरू कर दी। लगभग एक घंटे आग पर पानी फेंकने के बाद यह बुझा दी गई। गनीमत यह रही कि आग सुबह लगी यदि आग रात के वक्त लगती तो फिर इस कार्यालय को बचाया नहीं जा सकता था, क्योंकि रात के वक्त यहां कोई नहीं रहता ऐसे में आग की सूचना फायर ब्रिगेड को समय पर नहीं मिला। पाती आग में क्या नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...