रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कोविड-19 के प्रबंधन के संबंध में प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। यह संबोधन शुक्रवार 14 मई, 2021 को शाम 7 बजे सभी रीजनल चैनल्स के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा। इसी के साथ आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसका प्रसारण होगा। एनआईसी के वेबकॉस्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents के माध्यम से लाखों लोग जुड़ेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईद-उल-फितर पर दी शुभकामनाएँ एवं बधाई
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ईद-उल-फितर पर्व की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ और बधाई दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह पर्व भाईचारे, प्रेम, शांति, सौहार्द्र, त्याग तथा करूणा की भावना को बढ़ाता है। हम सब न्यायपूर्ण, समरसतापूर्ण और एक समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रेरित होते हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने के लिए सभी नियमों, उपाय, सावधानी और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें