मध्यप्रदेश में बुधवार से 18 साल से लेकर 44 साल की आयु वर्ग के लिए कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी

मध्यप्रदेश में बुधवार से 18 साल से लेकर 44 साल की आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। 5 मई से लेकर 15 मई तक टीकाकरण होगा। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने स्पष्ट गाइडलाइन और निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही अब मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सभी सरकारी संस्थाओं में सिर्फ 4 दिन ही टीकाकरण किया जाएगा। यह सत्र सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को ही किए जाएंगे। नियमित टीकाकरण सत्र मंगलवार एवं शुक्रवार को केवल शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में ही आयोजित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इंदिरा जयंती समारोह 19 नवंबर को

  ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा राष्ट्रीय स्तर के नेता 19 नवंबर  को   फूलबाग़ स्थित मानस भवन परिसर में सम्...