म.प्र. में अब 18 से 44 साल के लोग टीके के लिए सेंटर पर जाकर करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

भोपाल। राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन के नियमों में बदलाव किया है। इससे 18-44 साल आयु के लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब इस एज ग्रुप के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं। नए नियम के मुताबिक, ये लोग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। ये सुविधा फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर दी जाएगी।

प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए बदली गई व्यस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार देर शाम आदेश जारी कर दिया है। 18-44 साल आयु के लोगों को बुधवार 26 मई से फिर शुरु होगा। जिसमें इस आयु वर्ग के लोग सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकेंगे।

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने राज्यों को यह छूट दी है कि वे वैक्सीन की उपलब्धता और व्यवस्था के अनुसार ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन का सिस्टम लागू कर सकते हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक राज्य ऑन-साइट यानी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर सकते हैं। यह राज्यों पर है कि वे अपने यहां ये सुविधा शुरू करते हैं या नहीं। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने यह सुविधा दे दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...