1 जून से प्रस्तावित अनलॉक में मॉल स्थित दुकानों को भी खोला जाए -चेम्बर

  मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  को एमपीसीसीआई ने लिखा पत्र

अनलॉक के संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को प्रेषित किये सुझाव

MPCCI द्बारा विगत दिवस आयोजित वर्चुअल बैठक में विभिन्न व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को लिखित रूप से ऊर्जा मंत्री एवं कोविड प्रभारी-श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद-विवेक नारायण शेजवलकर एवं जिलाधीश, ग्वालियर व क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को आज प्रेषित किया गया

ग्वालियर। म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्बारा 1 जून से प्रस्तावित अनलॉक में मॉल स्थित दुकानों को खोले जाने के संबंध में मप्र के मुख्यमंत्री-श्री शिवराज सिंह चैहान को पत्र प्रेषित किया गया है

मध्यप्रदेश में 45 दिन के लॉकडाउन के बाद 1 जून से अनलॉक किया जाना प्रस्तावित है े ज्ञात हुआ है कि अनलॉक में मॉल को नहीं खोला जाएगा इन खबरों से मॉल में अपने प्रतिष्ठानों को संचालित करने वाले व्यापारियों में निराशा है और उनके समक्ष 45 दिन के कोरोना कर्फ्यू के बाद भी अपने परिवार के भरण पोषण, दुकान का किराया, बिजली का बिल व कार्यरत स्टाफ के वेतन का भुगतान की समस्या बनी रहने वाली है म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्बारा मॉल स्थित दुकानों को खोले जाने के संबंध में  निम्नलिखित सुझाव प्रेषित किये गये हैंः-

मॉल में प्रवेश की संख्या को नियंत्रित किया जा सकता है क्योंकि वहां प्रवेश ओर निकास निर्धारित द्वारों से होते हैं वहीं एक संख्या निर्धारित की जॉकर उससे अधिक संख्या में प्रवेश नहीं दिया जाए, यह शर्त लगाई जा सकती है।

मॉल में कोविड के प्रोटोकाल का आसानी से पालन भी कराया जा सकता है और एंट्री करने वालों की डिटेल नोट करने की बाध्यता भी की जा सकती है।

चूंकि मॉल के दुकानदारों का किराया सहित दीगर खर्च बहुत अधिक होता है इसलिए उनको अनुमति नहीं देकर न केवल दुकानदारों को भारी नुकसान होगा, वहीं सरकार को भी राजस्व की क्षति होगी और इनकी नाराजगी भी शासन के खिलाफ होगी।

कई बार एसी का हवाला देकर मॉल नहीं खोलने की बात की जाती है , जबकि बहुत बड़े अस्पताल सहित कई कार्यालय ।वातानुकूलित होकर संचालित हो रहे ह।

इसलिए मॉल को बन्द रखना वहां पर कारोबार कर रहे दुकानदारों के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा और जो आर्थिक भार पड़ेगा उससे दुकानदार टूट जाएगा पिछले साल की मार से आधे मॅाल खाली हो गए थे अब अगर यह मॉल के साथ हुआ तो प्रदेश के बहुत से मॉल बन्द ही हो जाएंगे।

एमपीसीसीआई ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि 1 जून से प्रस्तावित अनलॉक में मॉल स्थित दुकानोंध्प्रतिष्ठानों को कोविड-19 के मानकों का सख्ती से पालन करते हुए खोलने की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि कोरोना से सुरक्षित रहते हुए मॉल स्थित कारोबारियों के व्यापार व उन पर आश्रित लोगों की आजीविका की भी रक्षा की जा सक।


29 मई   शनिवार को होगा टीकाकरण 11 से 5 बजे तक
शुक्रवार को टीकाकरण का 37 वा दिवस 500 से अधिक लोगो को हुआ टीकाकरण

18 वर्ष से 44 वर्ष के लोग जिनको मिला होगा चेम्बर का स्लॉट उन्हीं को लग सकेगा टीका

45 वर्ष ओर उससे अधिक आयु वर्ग के लोगो को पहला डोज के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक नही वह आधार कार्ड लेकर आये और सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाए

जिन लोगो को कोविशिल्ड का पहला टीका लगे 84 दिन हो गए है वह लगवा सकेंगे वेक्सीन का दूसरा डोज

टीकाकरण निःशुल्क है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...