ग्वालियर के निजी अस्पतालों में होगा वैक्सीनेशन, 20 निजी अस्पताल टीका खरीदने को तैयार

ग्वालियर. शहर में अगले कुछ दिन में निजी अस्पतालों में टीके लगना शुरू हो जाएंगे। शहर के 20 निजी अस्पताल न सिर्फ खुद वैक्सीन खरीदने के लिए तैयार है बल्कि एक निजी अस्पताल ने कोविशील्ड के 3000 डोज का ऑर्डर भी सीएम इंस्टीट्यूट को दे दिया है हालांकि वैक्सीन कब आएगी और कितनी तारीख से निजी अस्पताल लगाना शुरू होंग ये आभी साफ नहीं है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक छबि भारद्वाज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी निजी अस्पतालों से कहा है कि वह कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट और को-वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत वायोटैक से सीधे वैक्सीन खरीदने के आदेश दें। प्रभारी टीकाकरण अधिकारी डॉ. अशोक खरे ने बताया कि 20 निजी अस्पतालों ने टीका खरीदने के लिए सहमति जताई है। वहीं कल्याण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड प्रभारी डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोविशील्ड के लिए हमने ऑर्डर कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेताओं का ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं महिलाएं ?

दुनिया की राजनीति में महिलाएं ही ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं ? इस यक्ष प्रश्न का उत्तर कोई  दे नहीं पाया है ,यहां तक कि खुद महिल...