वैक्सीन उपलब्धता विषय पर कैट का राज्य स्तरीय वर्चुअल सेमीनार 21 मई को

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । कांफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश द्वारा उद्योग एवं व्यापार के सुचारू संचालन के लिये वैक्सीन उपलब्धता विषय पर वर्चुअल सेमीनार का आयोजन शुक्रवार 21 मई शाम 4 बजे किया गया है। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री गोविंददास असाटी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, कैट के प्रदेश संयुक्त अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, जबलपुर संभाग अध्यक्ष जितेंद्र पचौरी, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वप्नल खण्डेलवाल ने बताया कि यदि केंद्र और राज्य सरकारें वैक्सीन उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं, तो मध्यप्रदेश की आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिये औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठन अपने स्तर पर वैक्सीन खरीद कर अपने स्टाफ और परिवारजनों को लगवाना चाहते है। इस विषय पर चिन्तन करने हेतु सेमिनार किया जायेगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...