उद्योग एवं व्यापार के सुचारू संचालन के लिये वैक्सीन उपलब्धता विषय पर, कैट का राज्य स्तरीय वर्चुअल सेमीनार शुक्रवार 21 मई को

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर।कान्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश द्वारा उद्योग एवं व्यापार के सुचारू संचालन के लिये वैक्सीन उपलब्धता विषय पर वर्चुअल सेमीनार का आयोजन शुक्रवार 21 मई सांय 4.00 बजे किया गया है। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन कोर्डिनेटर महामंत्री मुकेश अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री गोविन्ददास असाटी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चैरसिया, कैट के प्रदेश संयुक्त अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, जबलपुर संभाग अध्यक्ष जितेन्द्र पचैरी, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष स्वप्नल खण्डेलवाल ने बताया कि इस वर्चुअल सेमीनार का उद्धेश्य यदि केन्द्र और राज्य सरकारें वैक्सीन उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं तो मध्यप्रदेश की आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिये औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठन अपने स्तर पर वैक्सीन खरीद कर अपने स्टाफ और परिवारजनों को लगवाना चाहते है, इस विषय पर चिन्तन किया जायेगा।

कैट पदाधिकारियों ने बताया कि वर्चुअल सेमीनार में मुख्य वक्ता फेडरेशन आफ म.प्र.चेम्बर आॅफ कामर्स भोपाल के अध्यक्ष राधाशरण गोस्वामी होंगे। जबकि विशेष वक्ता के रूप में म.प्र. चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री ग्वालियर के अध्यक्ष विजय गोयल, मालवा चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री इन्दौर के अध्यक्ष अजीतसिंह नारंग, महाकौशल .चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री जबलपुर के अध्यक्ष रवि गुप्ता, जबलपुर चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री जबलपुर के अध्यक्ष प्रेम दुबे, कैट के सेन्ट्रल जोन चैयरमैन रमेश गुप्ता इन्दौर, फेडरेशन ऑफ म.प्र.चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के उपाध्यक्ष योगेश ताम्बकार सतना, मालवा चेम्बर ऑफ काॅमर्स के सचिव सुरेश हरियानी, जबलपुर चेम्बर ऑफ काॅमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु खरे इत्यादि शामिल रहेंगे। 

कान्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि इस वर्चुअल सेमीनार के माध्यम से हम एक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे और आर्थिक गतिविधियों के सुचारू संचालन में यदि पेमेन्ट देकर वेक्सीनेशन करना पडे तो, इस पर सभी की राय जानेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों से कैट के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी इस वर्चुअल सेमीनार में हिस्सा ले रहे हैं। यह जूम के माध्यम से होगी और इसका आईडी 9425115622 है जबकि पासवर्ड 12345 है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...