22 मई 2021 का राशिफल

पंडित रविकांत दुबे

मेष राशि

 आय अच्छी रहेगी,लेकिन बेकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाना श्रेयकर रहेगा. आपको अपने करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. भावनाओं को अपने निर्णयों को निर्धारित न करने दें, निष्पक्षता बनाएं रखे. व्यावसायिक एवं आर्थिक संदर्भ में यात्रा आपको नवीन अवसर प्रदान कर सकती है. आज आप किसी पुराने परिचित से अचानक ही मिल सकते हैं .

वृष राशि

आज दाम्पत्य संबंध मधुर होंगे. रोजमर्रा के कामों से आपको फायदा होगा. आज आप कारोबार में पैसा लगाने के बारे में सोच सकते हैं. आज आपको नये काम करने के मौके मिलेंगे, जिनमें आप सफल होंगे. आज आप दूसरों की मदद के लिये तैयार रहेंगे. परिवार में लाभ की स्थिति बनेगी. किसी रचनात्मक काम से आपको फायदा होगा. आपका कुछ समय मौज-मस्ती में बीतेगा. आज घर में किसी शुभ प्रसंग का आयोजन भी हो सकता है.

मिथुन राशि

जल्दबाजी में कोई काम न करें. पैसों की स्थिति की चिंता करनी होगी. आपका फालतू खर्चा हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में किसी बात को लेकर उलझनें बढ़ सकती हैं. पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी. सेहत को लेकर लापरवाही न करें. ऑफिस या वर्क प्लेस पर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. 

कर्क राशि

आज आपका आत्म विश्वास शिखर पर रहेगा. इसका पूरा लाभ उठाएं. दूसरों की सफलता देख अपने अंदर हीनता न आने दें, समय का पूर्ण उपयोग करें. आप अपने जीवनसाथी को विशेष महसूस कराएँगे क्योंकि आपको परिवार के प्रति उसकी ईमानदारी का एहसास होगा. आप अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

सिंह राशि

बढ़ती महत्वाकाक्षाएं नई सफलता की ओर बढ़ेंगी. आपके व्यक्तित्व में वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे. प्रमोशन होने के योग हैं. यदि नौकरी की तलाश है तो अपने प्रयास जारी रखें और आप सफल होंगे. वरिष्ठों से आपको सहयोग और प्रशंसा मिलती रहेगी. आर्थिक रूप से आप सुरक्षित होंगे और आप संपत्ति या वाहन में भी निवेश कर सकते हैं.

कन्या राशि

 आज का दिन सुनहरे पल लेकर आयेगा. नए कार्यों में आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. लेखन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे. आज किसी काम में बच्चों की सलाह फायदेमंद रहेगी. आज दोस्तों के साथ मूवी जाने का प्लान बनायेंगे. नौकरीपेशा वालों के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है. ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी. जो लोग फिल्म से जुड़े हैं,

तुला राशि

नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती है, लेकिन आप सफल भी हो सकते हैं. आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं. अपने फायदे की चिंता जरूर करें. दूसरों को नाराज किए बिना चतुराई से काम करें.

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली है. भाग्यवृद्धि के लिए अवसर सामने आएंगे. बड़ी योजना के बारे में विचार कर सकते हैं. भाग्यवृद्धि के योग हैं. भाई- बंधुओं से सहयोग मिलेगा. प्लानिंग करते जाना पड़ेगा तभी आप धंधे में सफल हो सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़े बड़े निर्णय ले सकते हैं. बैंकिंग से जुड़े कुछ कार्य खत्म हो सकते हैं. आपकी जिंदगी में जो भी मुद्दे आएं उनका हल सोच समझ कर ही करें.

धनु राशि 

आज उद्यमी और व्यवसायी व्यस्त रहेंगे और सफल भी होंगे. नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति के साथ स्थानांतरित किया जा सकता है. आप दोस्तों के साथ एक नया उद्यम शुरू कर सकते हैं और आपको उनका पूरा समर्थन मिलेगा. वित्तीय मामले आसानी से आगे बढ़ेंगे और शेयरों में कुछ निवेश भी किया जा सकता है. सामाजिक गतिविधियां बढ़ेंगी.

मकर राशि 

आज कोई बड़ा और अलग काम करने से आपको बचना चाहिए. आज आप थोड़े सुस्त हो सकते हैं. संतान के साथ कुछ विवाद होने की संभावना बन रही है. आपको किसी भी मामले को आज बातचीत से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए. परिवार वालों के साथ अधिक-से-अधिक समय व्यतीत करेंगे. इससे सबके साथ आपके संबंध बेहतर होंगे.

कुंभ राशि 

आर्थिक तंगी खत्म होगी. इनकम और खर्चा बराबर रहेगा. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे. आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है. अचानक धन लाभ हो सकता है. अच्छे लोगों की संगति से फायदा हो सकता है. संतान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे.

मीन राशि 

नौकरी में कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सकता है. कामकाज में दबाव बढ़ेंगे तो घर-परिवार की चिंताएं भी बढेंगी इसलिए काम से जुड़े दबाव को चुनौती की रूप में लेना होगा. सफलता का सेहरा आपके सिर बंधेगा. दूसरों से आपको बहुत ज्यादा मदद मिलने वाली है. आप लोगों को बहुत आरक्षित एवं सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि कुछ व्यक्ति आपके रास्ते में बाधा बनने का प्रयास कर सकते हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

फिल्म स्टार सांसद कंगना रनौत ने दतिया के माँ पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की

दतिया l भारतीय फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री और हाल ही में सांसद बनीं कंगना रनौत ने आज मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ पीतांबरा पीठ में द...