शुक्रवार, 21 मई 2021

मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर में कोविशिल्ड वेक्सिनेशन केम्प 22 मई शनिवार को

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर में कोविशिल्ड वेक्सिनेशन केम्प 22 मई शनिवार को होगा वेक्सिनेशन, शुक्रवार 21 मई को टीकाकरण का 32 वा दिवस था 163 लोगो ने टीका लगवाया। 22 मई को 45़ के प्रथम डोज के लिए सभी लोग इस केम्प में प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक आ सकते है । सेकंड डोज के लिए वही पात्र होंगे जिन्हें कोविशिल्ड का पहला डोज लगे कम से कम 84 दिन हो गये है। सेकंड डोज जिनको पहला डोज 1 मार्च या उसके बाद लगा है वह आकर अनावश्यक परेशान न हो क्योकि 84 दिन के बाद ही लगेगा दूसरा डोज।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे

हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की  आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता  ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...